Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

जिन राज्यों में हमारी सरकार नही बनी, वहां जनहितैषी योजनाओं का बुरा हाल, बदले जा रहे है नाम : मोदी

In-the-states-where-our-government-is-not-formed

भोपाल/नई दिल्ली। 

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आज गुरुवार को  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के एक करोड़ लोगों से ‘नमो एप’ के जरिए वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से सीधा संवाद किया। इस दौरान पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के भोपाल,इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर सहित कई शहरों के लोगों और कार्यकर्ताओं से सीधे बातचीत की और कई सवालों के जवाब दिए।इस दौरान पीएम मोदी ने विधानसभा में मिली तीन राज्यों की हार का भी जिक्र किया और कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा कि जिन राज्यो में हमारी सरकार नहीं बनीं है वहां जनहितैषी योजनाओं का बुरा हाल है। हमारी योजनाओ के नाम बदले जा रहे हैं, आयुष्मान योजना तक में रोड़ा डाला जा रहा, जिन तीन राज्यो में सरकार नही बनी वहां के हाल देखिए। जन कल्याणकारी योजनाओं पर कैंची चलाई जा रही है।बताते चले कि मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन होते ही कमलनाथ सरकार ने कई योजनाओं को बंद किया और कईयों के नाम बदले है, जिसको लेकर पीएम ने हमला बोला है।

About Author
Avatar

Mp Breaking News