योगी सरकार का कमलनाथ को झटका, बेटे के इंस्टीट्यूट की जमीन का आवंटन रद्द

Kamal-Nath-son's-institute-IMT-land-allotment-canceled-in-ghaziabad

नई दिल्ली| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा झटका लगा है| सरकार ने गाजियाबाद स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (IMT) का कई सौ करोड़ रुपये का भूमि आवंटन रद्द कर दिया है|  आइएमटी पर अवैध रूप से जमीन कब्जाने का आरोप भाजपा नेता राजेंद्र त्यागी ने लगाया था। इस मामले में सीएम और राज्यपाल से शिकायत की गई थी।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुल नाथआईएमटी के प्रेसिडेंट हैं| 

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और निगम पार्षद राजेंद्र त्यागी ने कहा कि मेरी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने इंस्टीट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट टेक्नोलॉजी का लगभग 10,841 वर्ग मीटर की जमीन का आवंटन रद्द कर दिया गया है|  उन्होंने कहा कि अब कैंपस में किए गए निर्माण को भी ध्वस्त कर दिया जाएगा| उन्होंने इस मामले में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से कैग और सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी|  इसके बाद राज्यपाल राम नाईक ने सीबीआई जांच कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News