कर्नाटक में सियासी संकट, 11 विधायकों का इस्तीफ़ा, कांग्रेस ने लगाया खरीद-फरोख्त का आरोप

Political-crisis-in-Karnataka

नई दिल्ली| कर्नाटक में एक बार फिर राजनीती गरमा गई है, जिससे कांग्रेस में हड़कंप मच गया है| शनिवार को कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) की गठबंधन सरकार पर संकट के बादल छाते हुए नजर आ रहे हैं। कांग्रेस और जेडीएस के 11 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। इनमें कांग्रेस के आठ और जेडीएस से तीन विधायक हैं। कर्नाटक संकट ऐसे समय पर सामने आया है जब सीएम कुमारस्वामी देश के बाहर हैं। राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद से ही उलझन से जूझ रही पार्टी के लिए अब कर्नाटक की स्तिथि को संभालना बड़ी चुनौती हो रहा है| दिल्ली में बैठकों का दौर चल रहा है| 

ये विधायक विधानसभा स्पीकर से मिलने पहुंचे, लेकिन वे अपने ऑफिस में नहीं मिले, तो विधायकों ने इस्तीफें वहीं रख दिया। स्पीकर रमेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है, लेकिन यह साफ नहीं हो सका है कि इस्तीफे मंजूर हुए या नहीं। अगर इनका इस्तीफा मंजूर हो जाता है तो कुमारस्वामी सरकार अल्पमत में आ जाएगी| उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार इन विधायकों को मनाने में जुटे हुए हैं|  


About Author
Avatar

Mp Breaking News