राम मंदिर: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली, 10 जनवरी को तीन जजों की बेंच सुनेगी केस

Ram-temple--hearing-in-Supreme-Court-three-judge-bench-will-be-heard--case-on-January-10

नई दिल्ली | लम्बे समय से सुप्रीम कोर्ट में लंबित राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पर शुक्रवार को सुनवाई हुई| सर्वोच्च न्यायालय ने आदेश दिया है कि मामले की अगली सुनवाई 10 जनवरी को होगी| दस जनवरी से पहले इस मामले के लिए नई बेंच का गठन किया जाएगा| सर्वोच्च न्यायालय ने बिनी किसी पक्ष की बात सुने महज 5 सेकंड में इस फैसला सुना दिया। दो जजों के बेंच ने शुक्रवार को कहा कि 10 जनवरी तक तीन जजों की बेंच बनेगी। लेकिन इसमें कौन जज होंगे उनके नाम सामने नहीं आए हैं।

सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को दस बजकर 40 मिनट पर सुनवाई शुरू हुई| मंदिर मामले के लिए जिस नई बेंच का गठन किया जाएगा वही तय करेगी कि इस पर रोजाना सुनवाई हो या नहीं।  तीन जजों की बेंच में जजों का नाम 7-8 जनवरी को सामने आएंगे और यह बेंच तय करेगी कि मामले में सुनवाई कैसे और किस दिशा में होगी। अयोध्या विवाद पर सुनवाई 10 जनवरी तक टल गई। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस संजय किशन कौल की बेंच से इस मामले में जल्द सुनवाई करने की मांग भी की गई थी। इसी बेंच का यह केस नई बेंच के पास भेजने पर भी फैसला करना था।


About Author
Avatar

Mp Breaking News