सुप्रीम कोर्ट ने पूछा, क्या रमजान में सुबह 5 बजे से करवाई जा सकती है वोटिंग

SUPREM-COURT-asks-can-polling-be-done-from-5am-during-ramadan

नई दिल्ली| लोकसभा चुनाव को लेकर हो रहे मतदान का समय रमजान और गर्मी के बढ़ते प्रकोप के चलते बदला जा सकता है| सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा है कि वह रमजान को देखते हुए चुनाव के बाकी बचे चरणों की वोटिंग सुबह 7 बजे की जगह 5 बजे से कराए जाने की विभिन्न संगठनों की मांग पर विचार करे| दालत ने कहा कि चुनाव आयोग याचिकाकर्ता की बात सुने और इस पर विचार करे कि क्या आने वाले चरणों में मतदान का समय बदला जा सकता है? हालांकि कोर्ट ने इस संबंध ने अपनी ओर से कोई आदेश जारी नहीं किया है।

उल्‍लेखनीय है कि जब लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ था तो लोकसभा चुनाव के बीच में रमजान पड़ने पर आपत्ति उठी थी. इस पर लखनऊ के मौलानाओं ने ऐतराज जताते हुए आयोग से तिथियों में फेरबदल करने की मांग की थी| वहीं यह इस पर राजनीतिक बहस भी छिड़ गई थी| हालाँकि तब यह मुद्दा शांत हो गया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद एक बार इसकी चर्चा तेज हो गई है| चुनाव आयोग इस पर विचार कर जल्द ही जवाब सुप्रीम कोर्ट में पेश कर सकता है| । 


About Author
Avatar

Mp Breaking News