पढ़िए भाजपा की पहली लिस्ट की यह ख़ास बात, कौन-कहां से मैदान में

bjp-candidate-first-list-loksabha-election-read-full-details

नई दिल्ली। .भाजपा ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिये अपने 184 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी जिसमें प्रमुख उम्मीदवारों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी से और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की जगह गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे| भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का नाम पहली सूची में नहीं होने से उनकी चुनावी राजनीति समाप्त होने के कयास लगाये जा रहे हैं |  भाजपा ने गांधीनगर सीट से अपने अध्यक्ष अमित शाह को उतारा है| आडवाणी के अलावा बी सी खंडूरी  जैसे नेताओं को टिकट नहीं दिये जाने से ऐसा लगता है कि पार्टी ने चुनावी राजनीति से अपने कई पुराने दिग्गजों को दूर रखने का फैसला कर लिया है. पार्टी नेतृत्व के ऐसे कदम की संभावना के मद्देनजर कलराज मिश्र और भगत सिंह कोशियारी जैसे वरिष्ठ नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की थी|जानिए किस राज्य की कितनी सीट फाइनल हुई –

यूपी में इन सांसदों के कटे टिकट 


About Author
Avatar

Mp Breaking News