हार के बाद उथल-पुथल, CWC की बैठक में इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं राहुल

claim-in-media-reports-Rahul-can-offer-resignation-at-the-CWC-meeting-

नई दिल्ली| देश भर में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी में उथल पुथल मच गई है|  हार की पड़ताल के लिए शनिवार को पार्टी महामंथन करने वाली है। इस महामंथन से पहले पार्टी में इस्तीफों की पेशकश भी शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसी खबरें हैं कि इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफा दे सकते हैं। 

यह दूसरा मौक़ा है जब कांग्रेस को बड़ी पराजय का सामना करना पड़ा है| जबकि पार्टी नेता बड़ी जीत का दावा और राहुल गाँधी को प्रधानमंत्री बनाने का दावा कर रहे थे| इस करारी हार से कई सवाल खड़े होने लगे है| पार्टी को सिर्फ 52 सीटें मिली हैं। ऐसे में कांग्रेस को एक बार फिर से नेता प्रतिपक्ष का पद मिल पाना मुश्किल लग रहा है। लोकसभा के कुल सदस्यों की संख्या 543 है और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद हासिल करने के लिए कम से कम इसका 10 फीसदी यानि 55 सीटों की जरूरत होती है और कांग्रेस को केवल 52 सीटें मिली हैं। 2014 में कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News