अयोध्या मामले की सुनवाई फिर टली, अगली तिथि तय नहीं

hearing-postponed-again-of-ayodhya-case-in-supreme-court

नई दिल्ली| अयोध्या मंदिर मामले में सुनवाई एक बार फिर टल गई है। मामले में गठित बेंच के एक जज जस्टिस एसए बोल्डे छुट्टी पर हैं। इस कारण 29 जनवरी की सुनवाई टाल दी गई है। इस मामले में सुनवाई की अगली तिथि तय नहीं की गई है।  जस्टिस एसए बोबेड को कुछ दिन पहले ही इस बेंच में शामिल किया गया था| 5 जजों की इस बेंच में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एसए बोवडे, जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस अब्दुल नजीर हैं| 

सुप्रीम कोर्ट के अडिशनल रजिस्ट्रार लिस्टिंग की ओर से रविवार को जारी नोटिस के मुताबिक संवैधानिक बेंच में शामिल जस्टिस एस. ए. बोबडे 29 जनवरी को मौजूद नहीं रहेंगे, इस वजह से मामले की सुनवाई नहीं होगी। पहले से सुनवाई की तारीख 29 जनवरी तय की गई थी लेकिन अब यह तारीख कैंसल कर दी गई है इसके बाद नई तारीख तय की जाएगी। बता दें कि चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने अयोध्या मामले की सुनवाई के लिए शुक्रवार को नई संवैधानिक बेंच का गठन किया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News