राजस्थान : कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, किसानों की कर्जमाफी, मुफ्त शिक्षा और बेरोजगारी भत्ते का वादा

rajasthan-assembly-election-2018-congress-releases-manifesto-promises-farm-loan-waiver

जयपुर

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है।इस चुनावी घोषणा पत्र में कांग्रेस ने किसान, युवाओं और महिलाओं पर फोकस किया है।  कांग्रेस ने अपने घोषणा-पत्र में किसानों,महिलाओं, युवाओं, बेरोजगारों और परीक्षार्थियों के लिए बड़ा वादा किया है। कांग्रेस ने इसे ‘जन घोषणा-पत्र’ का नाम दिया है। इस घोषणा-पत्र में 400 से ज्यादा घोषणाएं शामिल की हैं।एक तरफ जहां सत्ता में आने पर किसानों के लिए कर्जमाफी की घोषणा की गई है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने लड़कियों को मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया है। युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता और रोजगार के लिए कम दर पर ऋण का भी वादा है। राज्य के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट और घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष हरीश चौधरी ने घोषणा-पत्र को जारी किया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News