इस पार्टी पर तगड़ा दांव लगा रहा सट्टा बाजार, जाने किसे मिल रही कितनी सीट

satta-bazar-on-loksabha-election

भोपाल। लोकसभा चुनाव 2019 के पांच चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। सिर्फ दो चरण में देश की 118 सीटों पर मतदान अब बाकी रह गया है। 425 सीटों पर पांच चरणों का चुनाव खत्म हो चुका है। विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में भी अब सट्टा बाजार सक्रिय हो गया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सट्टा बाज़ार में लगभग 12, 000 करोड़ का सट्टा लगा है। ये दाना मीडिया रिपोर्ट में किया गया है। 

सट्टा बाजार के अनुसार इस बार किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता दिखाई नहीं दे रहा। दोनों ही प्रमुख पार्टियों मे कांटे की टक्कर है, जबकि इन दोनों बड़ी पार्टियों से अलग ‘महागठबंधन’ अच्छी सीटें ला सकते हैं। इस स्थिति में तोड़-जोड़, पोस्ट-रिजल्ट, गठबंधन और ‘त्रिशंकु’ सरकार की संभावनाए नकार नहीं सकते. सट्टा बाजार के मुताबिक फिर से एक बार जैसे-तैसे बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का गठन कर सकती है. एनडीए सरकार लिए 11 रुपये जब कि यूपीए की सरकार पर 33 रुपये का रेट चल रहा है.


About Author
Avatar

Mp Breaking News