Panna: मिड डे मील खाने से अचानक 40 छात्रों की हालत हुई खराब, 15 बच्चे अस्पताल में भर्ती, 3 की हालत नाजुक

Panna: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के अमानगंज तहसील क्षेत्र में विक्रमपुर के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में मध्यान भोजन यानी मिड डे मील खाने से 40 बच्चों की अचानक तबियत बिगड़ गई। मध्यान भोजन के बाद सभी बच्चों को उल्टी, सर दर्द और चक्कर जैसी परेशानियां होने लगी।छात्रों को आनन- फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें से तीन बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Panna: मिड डे मील खाने से अचानक 40 छात्रों की हालत हुई खराब, 15 बच्चे अस्पताल में भर्ती, 3 की हालत नाजुक


About Author
भावना चौबे

भावना चौबे

इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग रंग होता है, यह इतना चमकदार रंग होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा की कलम में बहुत ताकत होती है, इस कलम की ताकत को बरकरार रखने के लिए हर रोज पत्रकारिता के नए-नए पहलुओं को समझती और सीखती हूं। मैंने श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन से बीए स्नातक किया। मैं अब आगे इसी विषय में DAVV यूनिवर्सिटी से स्नाकोत्तर कर रही हूं। मेरा पत्रकारिता का यह सफर अभी शुरू ही हुआ है। मुझे कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग, वॉइस ओवर का अच्छा ज्ञान है। मुझे मनोरंजन, जीवनशैली, धर्म इन विषयों पर लिखना अच्छा लगता है।