भाजपा नेता की मौत के मामले में थाना प्रभारी सस्पेंड, थाने में खाया था जहर

पन्ना। पन्ना जिला अंतर्गत अमानगंज थाना परिसर में गुरूवार को भाजपा नेता कृष्णकुमार पांडेय द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है| मामले में अमानगंज थाना प्रभारी सुनीता जाटव को निलंबित कर दिया गया है,  साथ ही तीन महिलाओं और 4 पुरुषों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। वहीं पूरे मामले की न्यायिक जांच कराने के निर्देश पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने दिए हैं| 

पुलिस थाना अमानगंज में गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कृष्णकुमार पांडेय ने थाना भवन के बाथरूम में अचानक जहर पी लिया। गंभीर हालत में अमानगंज से पन्ना और फिर यहां से सतना रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों ने एक महिला और पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News