नूरगंज में पीड़ित परिवारों से मिले शिवराज, बोले- ‘दो महीने में 11 मौत हो गई और सरकार सो रही’

रायसेन| मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के नूरगंज गांव में दूषित पानी पीने से चार लोगों की मौत हो चुकी है, वही कई लोग अब भी बिमारी की चपेट में हैं| मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र पटवा पीडित परिजनों से मिलने पहुंचे। उन्होंने इस मामले में प्रशासन और शासन पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए जमकर कोसा| 

शिवराज ने कहा दूषित पेयजल से हुई लोगों की मृत्यु प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है। प्राइवेट इलाज नहीं कर सकते और प्रशासन इलाज नहीं करवा सकता है, यह अमानवीयता है। 4 दिन में 4 लोगों की मृत्यु होना, पूरा गांव डरा हुआ है। दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई,तो आंदोलन होगा। उन्होंने कहा कि नूरगंज में दो महीने में बीमारी से 11 मौतें हुई है।   


About Author
Avatar

Mp Breaking News