निस्वार्थ सेवा समूह ने स्कूली बच्चों को वितरित किए बैग कॉपी पेन

NGO-distribute-bags-and-copies-

रायसेन। दिनेश यादव

मंडीदीप किसी जगह के बदलाव के लिए जरूरी है प्रकृति शिक्षा एवं आर्थिकी इन्हें तीन शब्दों को अपना विजन बनाकर समाज सेवा के लिए आगे बढ़ रहा है निस्वार्थ सेवा समूह यह कहना है इस समूह के दिनेश चौहान का निस्वार्थ सेवा समूह की टीम ने दाहोद के पास जावरा मलखार गांव के सरकारी स्कूल में लगभग 230 स्कूली बच्चों को काफी पेन वितरित किए एवं कक्षा के प्रथम दो बच्चों को चार-चार कॉफी और स्कूल बैग अलग से दिए वही स्कूल को खेलों के लिए कुछ बैडमिंटन सेट दिए इस दौरान स्कूल के बच्चों में खासा उत्साह नजर आया समूह के सदस्यों ने बच्चों को पढ़ाई के लिए एवं जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया इस मौके पर समूह के सदस्यों के साथ स्कूल के सभी अध्यापक मौजूद रहे साथ ही इस अच्छी पहल के लिए स्कूल अध्यापकों ने निस्वार्थ सेवा समूह का धन्यवाद किया समूह पहले से ही समाज के उत्थान के लिए कार्य करता आ रहा है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News