Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

मतदान का बहिष्कार, सड़क न बनने से नाराज 400 मतदाताओं ने नहीं डाला वोट

Boycott-of-voting-in-rajgadh

राजगढ़| मनीष सोनी| मध्यप्रदेश के राजगढ़ संसदीय क्षेत्र में आज लोकसभा को लेकर मतदान किया जा रहा है ,तो वही राजगढ़ जिले में एक गाँव ऐसा भी है जहां सुबह से ही मतदान वाले दिन सन्नाटा पसरा हुआ है | मतदान करवाने के लिए आये पीठासीन अधिकारी सहित मतदान केंद्र पर मौजूद अधिकारी इन्तजार करते रहे| लेकिन अभी तक मतदान केंद्र 249 पर  एक भी वोट नहीं डाला गया| 

दरअसल राजगढ़ जिले के सेमली काकड़ गाँव मे सड़क न होने से ग्रामीण सालो से परेशान है और सड़क को लेकर कहि बार नेता व प्रशासन को आवेदन देकर अवगत करवा चुके है , परन्तु सड़क नही बनने से सेमली काकड़ के ग्रामीणो ने परेशान होकर ,एक जुट होकर  मतदान का बहिष्कार कर दिया है , ग्रामीणों ने रोड नही तो वोट नही के नारे भी लगाए , इस गाँव मे रोड नही होने से बारिश के दिनों में ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है , इस गाँव मे 402 मतदाता है ,ओर गाँव की कुल आबादी 800 लोगो की है ।। मतदान के बहिष्कार की खबर सुनने के बाद यह sdm खिलचीपुर ओर जनपद ceo गाँव मे समजाइश के लिए पहुचे है  थे , परन्तु ग्रामीणों ने मतदान करने से इनकार कर दिया|

About Author
Avatar

Mp Breaking News