Maha Shivratri 2019: महाशिवरात्रि में चार पहर की पूजा का है विशेष महत्व

Mahashivratri 2023

धर्म कर्म: महाशिवरात्रि हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार इसे हर साल फाल्गुन माह में 13वीं रात या 14वें दिन मनाया जाता है। इस त्योहार में श्रद्धालु पूरी रात जागकर भगवान शिव की आराधना में भजन गाते हैं।व्रत और उपवास भी करते हैं। शिवरात्रि में रात के समय चार पहर की पूजा का शास्त्रों में विशेष महत्व बताया गया है। चार पहर की पूजा से भगवान भोलेनाथ प्रसन्न हो अपने भक्तों को मनवांछित फल प्रदान करते हैं। महाशिवरात्रि पर विधि विधान के साथ शिव पूजन करने वाले श्रद्धालुओं के सभी मनोरथ पूरे होते हैं। माना जाता है कि सृष्टि के प्रारम्भ में इसी दिन मध्य रात्रि भगवान शंकर का ब्रह्मा से रुद्र के रूप में अवतरण हुआ था। रविवार को दिन के 02.11 बजे त्रयोदशी तिथि लग जायेगी, जो कि सोमवार शाम 04.10 बजे तक रहेगी. इसके बाद से चतुर्दशी लग जायेगी, जो मंगलवार शाम तक रहेगी. महाशिवरात्रि के दिन कुंभ मेला का समापन हो जायेगा. इस दिन अंतिम स्नान है|

महाशिवरात्रि का महत्‍व


About Author
Avatar

Mp Breaking News