एट्रोसिटी एक्ट से पीड़ित डॉक्टर ने की आत्महत्या, नर्स पर झूठे केस में फंसाने का आरोप

doctor-commit-suicide-due-to-atrocity-act-in-rewa

रीवा। चुरहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एक डॉक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनके आत्महात्या करने के पीछा का कारण अभी सामने नहीं आया है। बताया जा रहा है कि डॉ शिवम मिश्रा के खिलाफ उनकी स्टॉफ नर्स ने एट्रोसिटी एक्ट के तहत 15 दिन पहले मामला दर्ज करवाया था। डॉ के जानने वालों का आरोप है कि नर्स ने झूठा केस दर्ज करवाया था और बदनामी के डर से मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर उन्होंने ये कदम उठाया। 

दरअसल, रीवा जिले के रहने वाले डॉ शिवम मिश्रा ने कुछ दिन पहले स्टॉफ नर्स को काम में लपरवाही बरतने पर नोटिस थमाया था। इस नोटिस मिलने का बाद नर्स काफी नाराज थी। उसने 15 दिन पहले चुरहट थाना में डॉ शिवम के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया था। शहर के नामी डॉ. होने के कारण उनकी समाज में काफी प्रतिष्ठा थी। वह मामला दर्ज होने के बाद से ही काफी मानसिक तनाव से गुजर रहे थे। उनके करीबियों ने बताया कि नोटिस देने के कारण नर्स ने उनपर झूठा मामला दर्ज कराया है। इस मामले की जांच टीआई रामबाबू चौधरी कर रहे हैं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News