EVM लापरवाही मामला: नायब तहसीलदार के बाद एसडीएम पर गिरी गाज

EVM-malfunction-SDM-transferred-to-Secretariat-

भोपाल।  ईवीएम मामले में अब अफसरों पर गाज गिरना शुरू हो गई है। सागर में 48 देरी से पहुंची ईवीएम मामले में गुरूवार को चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। खुरई एसडीएम विकास कुमार सिंह का ट्रांसफर कर दिया गया है। उन्हें अब मंत्रालय में अवर सचिव पद पर पदस्थ किया गया है। उनकी जगह खुरई का प्रभार आईएएस तन्वी हुड्डा को निर्वाचन कार्य तक सौंपा गया है। बता दें कांग्रेस ने इस मामले को लेकर काफी हंगामा किया था। साख ही चुनाव आयोग से संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की थी। इससे पहले भी एक नायब तहसीलदार को आयोग ने लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया था। 

जानकारी के अनुसार गुरूवार को खुरई एसडीएम विकास कुमार सिंह पर गाज गिर गई। मतदान के 48 घंटे बाद रिजर्व ईवीएम मशीनें सागर बिना नंबर की बस से भेजी गईं थी। इस पूरे मामले पर कांग्रेस ने हंगामा कर चुनाव आयोग से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। वहीं, कांग्रेस ने इस घटना के पीछे भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए थे। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News