यहां पीएचई विभाग की लापरवाही ग्रामीणों पर पड़ रही भारी, कई किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर

careless-of-PHE-dept--villagers-are-very-worried

सीहोर।  अनुराग शर्मा।

भीषण जलसंकट से जूझ रहे मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में पीएचई विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। सीहोर जिले के एक गाँव बमूलिया में पांच शासकीय बोर हैं लेकिन पीएचई विभाग ने इन बोरों में पानी को निकलने वाली मोटर अब तक नहीं डाली है। पीएचई विभाग की इस लापरवाही का ग्रामीणों ने कई बार विरोध किया लेकिन फिर भी विभाग द्वारा अनसुनी करते हुए उन पर ढक्कन लगा दिया गया। जब  भीषण जल संकट के इस दौर में ग्रामीण कई किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर है तब भी ढक्कनों से बंद पानी इन बोरों को चालू नहीं किया जा रहा है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News