कृषि स्नातक डिग्रीधारी दस सालों से बेरोजगार, कृषि मंत्री मुर्दाबाद के लगे नारे

student-proest-in-sehore-agriculture-college

सीहोर। अनुराग शर्मा। 

आरएके कृषि कालेज के विद्यार्थियों का प्रदेश व्यापी आंदोलन जिला मुख्यालय पर सोलवे दिन भी जारी रहा। विद्यार्थियों ने हड़ताल,अद्र्धनग्र,विरोध रैली नारेबाजी जैसे प्रदर्शनों के बाद सोमवार को आरएके कॉलेज भवन मुख्य द्वार के चैनल गेट में ताला जड़ा दिया। विद्यार्थियों ने के द्वारा गेट पर ताला लगाने के कारण कॉलेज के प्रोफेसर कृषि वैज्ञानिक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी अपने विभागीय कक्षों में नहीं जा सके। विद्यार्थियों के विरोध के चलते कॉलेज के सभी कामकाज ठप हो गए। विद्यार्थियों ने अपनी आठ मांगों को पूरा कराने के लिए हाथों में बेनर पोस्टर रखकर जमकर नारेबाजी की। विद्यार्थियों ने शिक्षा के दलालों को जूते मारों सालों को, देश का कल्चर, एग्रीकल्चर जैसे नारे लगाए कमलनाथ सरकार के मत्री सचिन यादव के मुरादाबाद के नारे प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों के मध्य मौके पर दोपहर तक कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचे थे। विद्यार्थियों के मुताबिक मध्यप्रदेश में कई प्राइवेट कृषि कालेज सैकड़ों विद्यार्थियों को बीएससी एग्रीकल्चर की डिग्री गलत तरीके से बांट रहे है। जिससे आईसीएआर से मान्यता प्रात शासकीय विश्वविद्यालय जेएनकेव्हीव्ही जबलपुर एवं आरव्हीएसकेव्हीव्ही ग्वालियर यूनिवर्सिटी में ईमानदारी से अध्यन कर रहे विद्यार्थियों पर इसका गलत प्रभाव पड़ रहा है। जिसके विरोध में पूरे मध्यप्रदेश के शासकीय कृषि कालेजों, यूनिवर्सिटी में राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन, हड़ताल एवं कैंडल मार्च कर प्रदर्शन किये जा रहे है।यह है विद्यार्थियों की मांग 


About Author
Avatar

Mp Breaking News