INDvsNZ: हार के बाद क्या बोले कप्तान विराट कोहली

-IndvsNZ--Captain-virat-kohlis-press-conference-after-semifinal

खेल डेस्क: विश्व कप-2019 में खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम का सफर सेमीफाइनल में खत्म हो गया है। उसे दो दिन तक चले इस रोमांचक सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलना पड़ी| इसी के साथ टीम इंडिया वर्ल्ड कप से बाहर हो गई| विश्‍व कप से बाहर होने पर भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने कहा इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया, लेकिन 45 मिनट के खराब खेल ने दिल तोड़ दिया। कोहली ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि टीम इंडिया पॉइंट टेबल में टॉप पर थी, लेकिन नॉक आउट में एक बुरा दिन टीम को भारी पड़ा और हम वर्ल्ड कप से बाहर हो गए। 

कोहली ने कीवी गेंदबाजों की तारीफ की है और कहा कि उन्होंने हमेशा भारत को दबाव में रखा| न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन बारिश के कारण दो दिन तक खिंचे इस सेमीफाइनल में भारत 49.3 ओवरों में 221 रनों पर आउट हो गया और 18 रनों से मैच हार गया| कोहली ने कहा हमें हार स्वीकार करने में कोई झिझक नहीं है। बल्लेबाजी करते समय हमारा शॉट सिलेक्शन खराब रहा। भारतीय पारी शुरू होने से पहले हमें आत्मविश्वास था कि 240 का टारगेट हासिल कर लेंगे, लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने पहले 7-8 ओवर में अच्छी गेंदबाजी की।


About Author
Avatar

Mp Breaking News