मानव श्रृंखला बनाकर पुलवामा हमले का किया विरोध

Protest-against-Pulwama-attack-by-making-human-chain

टीकमगढ़।आमिर खान।

पुलवामा में हुए आतंकी हमले से जंहा पूरा देश शोक में है, तो वहीं हमारे देश के कौने-कौने में इसका विरोध किया जा रहा। विरोध प्रदर्शनों में लोगों की एक ही मांग है कि अब पाकिस्तान से बदला लेने का समय है। हम आखिर कब तक चुप रहेंगे, इनको इनके घर में घुसकर मारने की जरूरत है। इसी के चलते आज टीकमगढ़ में सर्वदलीय मानव श्रंखला बनाकर पुलवामा हमले का विरोध किया गया है। टीकमगढ़ के व्यपारियों, राजनेताओं सहित पत्रकारों ने शहर के अवस्थी चौराहे पर मानव  श्रृंखला बनाकर घटना का तीखा विरोध किया। इस दौरान पाकिस्तान की नापाक हरकत के लिए जमकर नारेबाजी की गई। लोगों ने यह मांग उठाई की जिस तरीके से लादेन को अमेरिका ने उसके घर में घुसकर मारा था, उसी तरह भारत के प्रधानमंत्री को भी एक कठोर रवैया अपनाकर आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर उनका बुरा हाल करना चाहिए। भारत ने बहुत सह लिया अब सहने की बारी खत्म हो गई है, हमें खून का बदला खून चाहिए। इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह, सूर्यप्रकाश मिश्रा, पूनम जायसवाल, अनिल बड़कुल भाजपा से अमित नुना, प्रत्येन्द्र सिंघई सहित व्यापार वर्ग से सतेंद्र ठगन, बब्लू वैध, बब्लू मुखारिया सहित सैकड़ों की संख्या में पुरुष, महिला और युवा मौजूद रहे। इसके साथ आगामी दिनों में इसका कड़ा विरोध प्रदर्शन करने पर भी विचार रखे गए।


About Author
Avatar

Mp Breaking News