केंद्रीय मंत्री का विरोध तेज, टिकट कटवाने भाजपा नेताओं ने शाह को लिखी चिट्ठी

bjp-leader-wrote-letter-to-shah-for-not-giving-ticket-to-khatik

टीकमगढ़। आमिर खान। 

लोकसभा चुनाव में टिकट को लेकर बीजेपी में घमासान चरम पर है| जल्द ही पार्टी सूची जारी करने वाली है| इससे पहले टीकमगढ़ में केंद्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक का टिकट कटवाने के लिए भाजपा नेता एकजुट हो गए हैं| बीते दिनों पूर्व मंत्री ललिता यादव, विधायक हरिशंकर खटीक, पूर्व विधायक  पुष्पेन्द्र पाठक, पूर्व विधायक आरडी प्रजापति समेत अन्य नेताओं ने खटीक के खिलाफ रणनीति बनाई और बाहरी का विरोध करते हुए स्थानीय व्यक्ति को टिकट देने की मांग की थी| अब एक बार फिर खटीक के विरोध में भाजपा नेता एकजुट हो गए हैं और इस संबंध में भाजपा नेताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को एक पत्र लिखकर टीकमगढ़ सांसद डॉ विरेंद्र सिंह खटीक के खिलाफ विरोध जताया है और उनको टिकट नहीं दिए जाने की मां की है। इसके पीछे उनके बाहरी होने और अपने संसदीय क्षेत्र में निष्क्रयता को कारण बताया गया है। पिछले 15 दिन में यह दूसरा मौका है जब पार्टी के कई नेताओं और पूर्व जनप्रतिनिधियों ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और संगठन मंत्री रामलाल को सामूहिक पत्र सौपकर अपना विरोध जताया है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News