यहां क्रिकेट खेलकर दिया हिन्दू-मुस्लिम एकता का सन्देश, अयोध्या फैसले का किया स्वागत

खरगोन| अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देश भर में आपसी भाईचारे की तसवीरें सामने आ रही है| फैसले के बाद किसी तरह की अप्रिय स्तिथि न बने इसको लेकर देश भर में अलर्ट जारी किया गया है और कानून व्यवस्था को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है| इस बीच अलग अलग क्षेत्रों में हिन्दू मुस्लिम एकता की खूबसूरत तस्वीरें भी सामने आई है| लोगों ने एक मत होकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है| वहीं प्रदेश के खरगोन में हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते हुए क्रिकेट खेल कर अमन चेन का सन्देश दिया| 

अमन चैन और भाई चारा का संकल्प लेने वाले लोगो ने स्थानीय नवग्रह मेला मैदान पर सौहार्द पूर्ण मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया । मैच के दौरान हिन्दू मुस्लिम समाज के युवा और बुजुर्गों ने भाई चारे का सन्देश दिया|  इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगो ने अयोध्या मामले पर आये सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और माना की सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय से देश की एकता-अखंडता और मजबूत होगी। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News