जब सड़क पर बहने लगी चॉकलेट की नदियां…और फिर हुआ ये

chocolate-river-flows-on-road-after-melted-chocolate-leak-from-factory-what-happened-next-read

अजब-गजब।

शुरु से ही बचपन और चॉकलेट का गहरा नाता रहा है। हर बच्चे के मन में ही सवाल होता है कि काश! सब कुछ चॉकलेट से बना होता… सड़क, घर, नदियां और तलाब आदि। खासतौर, पर उन बच्चों के लिए जो चॉकलेट के लिए जान छिड़कते है। वो हमेशा ऐसे ही सोचते रहते है कि उनकी चारों तरफ चॉकलेट ही चॉकलेट बिखरी हुई हो। अगर आप चॉकलेट के शौकीन हैं, तो यह विचित्र खबर आपके लिए है। दरअसल,गुरुवार को जर्मनी के वेस्टोनन शहर की सड़कों पर कुछ ऐसा ही हुआ। यहां चॉकलेट की ‘नदी’ बह निकली और सड़कों पर लंबा जाम लग गया। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News