टेडी डे स्पेशल: क्यूट टेडी बियर की दर्दभरी कहानी

story-of-teddy-bear-

वेलेंटाइन वीक में आज टेडी बियर डे है। कहा जाता सकता है कि After diamonds, teddy bear are the best friend of गर्ल्स शायद यही वजह है कि प्रेम सप्ताह में एक पूरा दिन ही टेडी बियर के नाम है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि इस प्यारे से टेडी की कहानी क्या है, आईये बताते हैं टेडी के इतिहास के बारे में।

अमेरिका के 26 वें राष्ट्रपति ‘थेयोडोर रूजवेल्‍ट’ जब मि‍सीसि‍पी और लूसि‍याना के चल रहे सीमा विवाद को सुलझाने के लिए मिसीसिपी पहुंचे थे तो वह अपने खाली समय में भालू का शिकार करने निकले और वहां शिकार के दौरान उन्हें पेड़ से बंधा दर्द से तड़पता हुआ एक घायल भालू मिला। उस भालू को देख थेयोडोर के साथियों ने कहा कि इस भालू का शिकार कर लेते हैं। लेकिन रूजवेल्‍ट जानते थे कि घायल पशु का शिकार करना मना है और अगर वह ऐसा करते हैं तो यह नियमों के खिलाफ होगा। फिर भी वो उस भालू को दर्द से तड़पता नहीं देख पाए और उस भालू को मारने का आदेश दे दिया ताकि उसे दर्द और तड़प से छुटकारा मिल जाए।


About Author
Avatar

Mp Breaking News