ABVP और NSUI कार्यकर्ताओं में झड़प, पथराव, TI लाइन अटैच, सांसद पुत्र समेत 18 पर केस दर्ज

A-clash-between-ABVP-and-NSUI-

उज्जैन।

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी द्वारा महाविद्यालय और यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन पर बैन लगाने का मामला तूल पकड़ गया है। शनिवार को मंत्री के बयान के विरोध में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने माधव कॉलेज के बाहर मंत्री के पूतले फूंक दिए। खबर लगते ही एनएसयूआई  कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और दोनों की बीच जमकर झड़प हो गई। दोनों तरफ से जमकर पत्थर चले और मारपीट की गई।मामले को शांत कराने पुलिस ने हल्का बल और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।घटना बाद एसपी ने लापरवाही के चलते टीआई को लाइन अटैच कर दिया। वही सांसद प्रो. चिंतामणि मालवीय के पुत्र दुष्यंत मालवीय सहित एबीवीपी के 18 कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किया। अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News