कलेक्टर हो तो ऐसा, ‘कुपोषित बच्चों के वार्ड में लगवा दिया अपने चैंबर का AC’

collector-umaria-swarochish-somavanshi-installed-acs-in-govt-child-hospital

उमरिया। प्रदेश भर में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है, आसमान से आग बरस रही है और हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है| ऐसे हालातों में मानवता की कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आ रही है जो राहत पहुंचा रही हैं|  मामला उमरिया जिले से हैं, जहां कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी की दरियादिली देखने को मिली है| जब उन्होंने गर्मी से परेशान बच्चों के लिए अपने कमरे और ऑफिस का एसी निकालकर पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) में लगवा दिया। कलेक्टर ने मानवता की बड़ी मिसाल पेश की है, जिसकी चारो तरफ चर्चा हो रही है| 

दरअसल, जिले में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है, तेज धूप और लू से जिले का तापमान अभी 42 से 45 डिग्री के आसपास है| इसे देखते हुए ही उमरिया के कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) में इलाज के लिए भर्ती कमजोर बच्चों को परेशान होते देखा| जिसके बाद उन्होंने अपने कमरे और ऑफिस का एसी निकालकर एनआरसी में लगाने का फैसला किया है| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News