MP Breaking News
Thu, Dec 11, 2025

धर्म गुरुओं का आह्वान-घर में रहें और साबुन से हाथ धोएं, कोरोनो से लड़ने रखें सामाजिक दूरी

धर्म गुरुओं का आह्वान-घर में रहें और साबुन से हाथ धोएं, कोरोनो से लड़ने रखें सामाजिक दूरी

भोपाल।
कारोना वायरस का फैलाव रोकने के लिए जारी प्रयासों में भोपाल के धर्म गुरुओं ने भी पहल की है। उन्होंने जनता से अपील की है कि कोरोना से निपटने के लिए घर में ही रहें। साबुन से हाथ धोएं। सामाजिक दूरी बनाए रखें।
धर्मगुरु परमवीर सिंग वाजी, प्रधान गुरुद्वारा प्रबन्ध समिति, हाफिज मोहम्मरद आरिफ इमाम, मासूम मस्जिद, सैयद अय्यूब अली, सचिव पयाम-ए-इंसानियत इकाई, भोपाल, अष्टासवक्र पुराण विकास, श्री 108 ज्ञानसागर महाराज दिगंबर जैन आचार्य, चंदनमती माताजी, प्रज्ञाश्रमणी आर्यिका, ग्यामति माताजी, गणिनीप्रमुख आर्यिकाशिरोमणि, भंते शाक्यिपुत्र सागर, प्रमुख भिक्षु, बुद्ध भूमि, भोपाल, जयकिशन लाल चंदानी, चेयरमैन ईदगाह हिल्स सिंधी पंचायत, दीदी बीके अवधेश, क्षेत्रीय निदेशक, ब्रह्मकुमारी, भोपाल उन प्रमुख धर्मगुरुओं में शामिल हैं जिन्होंने अपील जारी की है। वीडियो अपील में सभी ने कहा है कि कोरोना को परास्त करने के लिए धैर्य बनाए रखें।

इससे पहले भोपाल के शाही क़ाज़ी और भोपाल के आर्कबिशप डॉ. लियो कॉर्नेलियो एसवीडी कोरोनो वायरस से लड़ने के लिए अपील जारी कर चुके हैं। प्रशिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. स्वाति तिवारी ने कहा कि धर्मगुरुओं के प्रति समाज में बड़ी आस्था है। लोग बड़े विश्वास से उनकी बातों का अनुसरण करते हैं। यूनिसेफ मध्य प्रदेश के प्रमुख माइकल जुमा ने उम्मीअद जताई है कि कोरोना वायरस से निपटने में धर्म गुरुओं की अपील कारगर होगी और लोग उनकी बात मानते हुए साबुन और पानी से हाथ धोने, छींकने पर मुंह और नाक को ढंकने जैसी स्वच्छता आदतों को अपना कर कोरोना से निपटने के लिए शासन के प्रयासों को सफल बनाएंगे।