जबलपुर ट्रैफिक पुलिस की रिकॉर्ड समन शुल्क वसूली, एक माह में 60 लाख वसूले

Recovery-of-Jabalpur-Traffic-Police-60-lakh-in-a-month

जबलपुर| जबलपुर ट्रफिक पुलिस यातायात व्यवस्था सुधारने के साथ साथ यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो पर सख्त से सख्त कार्यवाही भी कर रही है।जबलपुर ट्रैफिक पुलिस ने थाना पुलिस के साथ मिलकर महज एक माह में 13  हजार वाहनों पर कार्यवाही करते हुए उनसे 60 लाख रु से ज्यादा का समन शुल्क वसूला है।ये अपने आप मे एक रिकॉर्ड है जब महज एक माह के भीतर इतनी बड़ी रकम समन शुल्क के रूप में वसूल की गई हो।दर्शल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 10 मार्च से लगी आदर्श आचार संहिता के बाद से ट्रफिक पुलिस थाना पुलिस के साथ मिलकर ऐसे वाहन जो कि यातायात के नियमो का पालन नही करते है उन पर लगातार कार्यवाही कर रही है।कार्यवाही के दौरान पुलिस ने वाहनों में लगे आड़े तिरछे नंबर, काली फ़िल्म वाली गाड़िया,बिना लाइसेंस वाले वाहन चालकों पर सख्ती की।जबलपुर ट्राफ़िक पुलिस के एएसपी अमृत मीना ने बताया कि बीते एक माह में 40 हजार से ज्यादा वाहन चेक किए गए जिसमे की करीब 27 हजार वाहनों को क्लीन चिट दी गई जबकि 13 हजार वाहन ऐसे पाए गए जो कि यातायात के नियमो का पालन नही करते है उन वाहनों पर चलानी कार्यवाही करते हुए उन पर जुर्माना लगाया गया।पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर ट्रफिक पुलिस ने बिना नम्बर की गाड़ियां,काली फ़िल्म लगी गाड़िया,सायरन हूटर लगी गाड़िया और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर मूख्य रूप से कार्यवाही की गई है।माना जा रहा है कि 60 लाख रु समन शुल्क के रूप में वसूल करने का जबलपुर में ये रिकॉर्ड है क्योंकि आज से पहले महज एक माह में इतनी बड़ी रकम कभी भी नही वसूली गई।पुलिस ने अपने इस अभियान में सामाजिक संस्था,स्कूल कॉलेज के छात्रों को भी साथ लिया था।फिलहाल ये अभियान आने वाले समय मे भी जारी रहेगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News