नकली रेमडेसिवीर मामले में मुख्य आरोपी पर एसआईटी का शिकंजा, अस्पताल के रिकार्ड होंगे जब्त

रेमडेसिवीर इंजेक्शन

जबलपुर, संदीप कुमार। नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन प्रकरण में मुख्य आरोपी सिटी अस्पताल के संचालक सरबजीत सिंह मोखा पर एसआईटी की टीम पूरी तरह से शिकंजा कस लिया है। सरबजीत सिंह मोखा के साथी देवेश चौरसिया की 5 दिन की रिमांड आज समाप्त हो गई है लेकिन देवेश चौरसिया की रिमांड एक बार फिर ली जाएगी। दरअसल गुजरात पुलिस इस पूरे प्रकरण में पूछताछ करने के लिए जल्द ही शहर पहुंचेगी। जिसके बाद देवेश चौरसिया को दोबारा रिमांड में लिया जाएगा।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने बताया कि देवेश चौरसिया और मोखा की पत्नी-मैनेजर से पूछताछ में सामने आया है कि बड़ी मात्रा में उन्होंने नकली इंजेक्शनों को डिस्पोज किया है। इसी आधार पर एसआईटी की एक टीम ने अस्पताल और मोखा के खाली प्लाट पर दबिश दी थी। जहां से इंजेक्शन और खाली सीसिायां बरामद हुई हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi