स्टेप :1  डबल क्लीनिंग इस स्टेप में आपको चेहरा दो बार साफ करना है। इसके लिए आपको सबसे पहले ऑयल बेस फेसवॉश करना है उसके बाद वॉटर बेस फेसवॉश आपको यूज करना है जिससे आपको त्वचा रूखी सूखी नहीं लगेगी। ऑयल बेस फेसवॉश मेकअप रिमूव करेगा जबकि वॉटर बेस फेसवॉश स्किन साफ करेगा।

स्टेप:2  टोनिंग कोरियन फेशियल का ये अहम हिस्सा है। चेहरा क्लीन करने के बाद चेहरे के पोर्स पूरी तरह खुल जाते हैं टोनिंग कर उन्हें बंद करना जरूरी है।  इसलिए चेहरे पर ऐसा टोनर लगाएं जो आपको सूट करता हो। टोनर को हल्के हाथ से लगाकर चेहरे को थपथपाते रहिए, ऐसा सात बार करिये । टोनर मलना नहीं है सिर्फ चेहरा थपथपाना है। इससे चेहरा अच्छे से हाइड्रेट हो जाएगा।

स्टेप 3: लगाएं मास्क अब आपकी साफ और हाइड्रेट त्वचा में नई जान भरने की बारी आती है।  इसके लिए घर पर ही अपनी स्किन टाइप के अनुसार मास्क तैयार करें।  वैसे शहद या कॉफी का मास्क बेहतर रहेगा।  इससे स्किन ब्राइट भी होगी और रिलेक्स भी।  कुछ देर बाद इस मास्क को वॉश कर दें।

स्टेप 4 : करें मॉइश्चराइज फेशियल की प्रक्रिया पूरी हुई अब बारी है स्किन को मॉइश्चराइज करने की। ऑयली स्किन है तो कोई जल बेस्ड मॉइश्चराइजर चुनें।  ड्राई स्किन है तो कोई भी डीप हाइड्रेटिंग मॉश्चराइजर चुन सकते हैं।

स्टेप 5 : धूप से बचें ध्यान रहे कोरियन फेसिअल करने के 3 घंटे बाद तक आपको धूप में नहीं निकलना है, इससे आपका चेहरा दमकता रहेगा।