LIC की ये पांच सबसे फायदेमंद Insurance Plan निवेश कर उठा सकते हैं बड़ा लाभ
LIC जीवन उमंग पॉलिसी (Jeevan Umang LIC Plan)एलआईसी की ये आजीवन बीमा है। इसमें फाइनल एडिशन बोनस भी मिलता है। इसमें प्रीमियम भुगतान अवधि के बाद बीमित रकम के आठ फीसदी का लाभ आजीवन या 100 साल की आयु तक मिलता है।
LIC न्यू जीवन आनंद पॉलिसी (New Jeevan Anand Policy)एलआईसी की इस पॉलिसी में 18 वर्ष या उससे ज्यादा का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है न्यू जीवन आनंद बीमाधारक की मृत्यु होने पर नॉमिनी को सुनिश्चित और एकीकृत बोनस मिलता है।
LIC की न्यू जीवन शांति पॉलिसी बस एक बार देना होगा प्रीमियम और हर महीन जिंदगी भर मिलता रहेगा पैसा | इस योजना के तहत पेंशन की रकम निश्चित नहीं है. यह आपके निवेश, उम्र और डिफरमेंट पीरियड पर निभर्र करता है
Jeevan Labh Policy में इंवेस्ट करने वाले व्यक्ति की मेच्योरिटी से पहले दुर्भाग्यपूर्ण मौत की स्थिति में फैमिली को फाइनेंशियल सपोर्ट मिलता है. वहीं, मेच्योरिटी तक पॉलिसीहोल्डर के जीवित रहने पर उसे एकमुश्त रकम दी जाती है l
LIC कन्यादान पॉलिसी योजना को भारत देश की जीवन बीमा कम्पनी ने बेटियों की शादी और शिक्षा के लिए निवेश करने के लिए आरम्भ की है | इस योजना के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपनी बेटी की शादी के लिए इन्वेस्ट कर सकते है
आपके निधन की स्थिति में आपके अपने परिवार को कुछ वित्तीय सहायता मिल जाए आपके बच्चों की शिक्षा तथा दूसरी आवश्यकताओं के वित्तपोषण के लिए जीवन बीमा सहायक है l
बीमा आवश्यकताएँ समझने, तथा सही प्रकार के कवर का सुझाव पाने के लिए call करे7000932303