बच्चों के सिर से जुएं निकालने के अचूक उपाय
अगर आपके बच्चे में जुएं हो गए हैं और आप बुरी तरह परेशान हो चुकी हैं तो इन उपायों को अपनाएं. ये उपाय आपको निश्चित तौर पर राहत देंगे
सिरका सिरके में मौजूद एसिटिक एसिड की वजह से जुएं मर जाते हैं. साथ ही इससे उसके छोटे-छोटे अंडे भी डिजॉल्व हो जाते हैं
नारियल के तेल में कपूर मिलाकर लगाने से
नारियल के तेल में कपूर मिलाकर लगाने से जुएं मर जाते हैं. इसके लिए जरूरी है कि आप इसे स्कल्प्स पर लगाएं.
प्याज प्याज में अत्यधिक मात्रा में सल्फर पाया जाता है. प्याज का रस लगाने से जुएं पूरी तरह से साफ हो जाते हैं
लेमन जूस अम्लीय होने की वजह से नींबू का रस भी जुएं मारने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. अच्छी बात ये है कि इसके इस्तेमाल से रूसी भी दूर हो जाती है
नीम नीम की पत्तियों को पानी में अच्छी तरह उबाल लें. उसके बाद पानी को ठंडा करके उससे बालों को धो लें . दो से तीन बार ऐसा करने से जुएं मर जाएंगी
लहसुन और नींबू का पेस्ट लहसुन की तेज़ गंध जुओं को सांस लेने से रोककर उन्हें ख़त्म कर देती है।
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहाँ click करें l
Arrow