बालों को कटवाने से पहले जान लें इन ट्रेंडी हेयर कटिंग के बारे में

आज कल महिलाएं हेयर कट ज्यादा करवाना पसंद करती हैं क्योंकि हेयर कटिंग न सिर्फ आपके बालों को स्टाइलिश लुक देती है बल्कि आपकी पर्सनैलिटी में भी निखार लाने का काम करती है, लेकिन एक गलत हेयर कटिंग आपको पूरे लुक को खराब कर सकती है।

स्ट्रेट हेयर कटिंग अगर आपके बाल लंबे हैं या फिर आपका फोरहेड थोड़ा चौड़ा है, तो आप स्ट्रेट हेयर कटिंगकरवा सकती हैं। क्योंकि लंबे स्ट्रेट बाल आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करेंगे। वहीं, आप आगे से अपने बालों को साइड पार्ट हेयरकट कर सकती हैं। इस हेयर कट में बालों को साइड पार्ट से काटा जाता है। अगर आप उल्टी मांग करके बाल बनाती हैं तो ये हेयरकट आपका पूरा लुक चेंज कर देगा।

लेयर्स हेयर कटिंग आजकल लेयर्स हेयर कटिंग का काफी ट्रेंड देखा जा रहा है। क्योंकि लेयर्स हेयर कट न सिर्फ करवाने के बाद अच्छा लगता है बल्कि आपके लुक को एन्हांस करने का भी काम करता है, पर यह लेयर हेयर कटिंग हर किसी पर अच्छी नहीं लगती है। लेकिन अगर आपके लंबे और शॉर्ट बाल हैं, तो यकीनन यह कटिंग आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करेगी।

स्टेप हेयर कटिंग लेयर कटिंग के साथ-साथ स्टेप हेयर कट भी काफी लोकप्रिय है। इस कटिंग के अंदर थ्री स्टेप होते हैं, जिसमें बालों में लेयर्स लाने के लिए स्टेप कटिंग की जाती है। यह कटिंग घने और मोटे बालों पर ज्यादा अच्छी लगती है। आप इसे आसानी से किसी भी पार्लर से जाकर करवा सकती हैं, लेकिन अगर आपके पतले बाल हैं तो आप हाफ स्टेप को करवाना चाहिए।

यू-शेप हेयर कटिंग अगर आपके लंबे बाल हैं तो आपके लिए यू-शेप हेयर कटिंग बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आप अपने बालों को स्ट्रेट करवाने के बजाय यू-शेप कटिंग करवा सकती हैं। बता दें कि यू-शेप कटिंग बालों के निचले हिस्से पर की जाती है, जिसमें बालों को सीधा आकार न देकर यू-शेप कट दिया जाता है। यह हेयर कट खुले बालों में काफी अच्छा लगता है। इसलिए आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं।

वी-शेप हेयर कटिंग अगर आपके लंबे बाल हैं तो आपके लिए यू-शेप हेयर कटिंग बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आप अपने बालों को स्ट्रेट करवाने के बजाय यू-शेप कटिंग करवा सकती हैं। बता दें कि यू-शेप कटिंग बालों के निचले हिस्से पर की जाती है, जिसमें बालों को सीधा आकार न देकर यू-शेप कट दिया जाता है। यह हेयर कट खुले बालों में काफी अच्छा लगता है। इसलिए आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं।