बच्चों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए उन्हें जरूर दें ये चीजे

कैल्शियम कैल्शियम शरीर के लिए जरूरी पोषक तत्वों में से एक है फिर चाहे बच्चे हो या बड़े, कैल्शियम की कमी आपके शरीर में कई समस्याओं को जन्म दे सकती है। कैल्शियम न सिर्फ हड्डियों को मजबूती प्रदान करने में मदद करता है बल्कि हड्डी से जुड़े विकारों और दांतों के लिए भी बहुत फायदेमंद माना जाता है। छोटे बच्चे या फिर नवजात ग्रोथ की ओर बढ़ रहे होते हैं, जिसमें कैल्शियम एक बहुत अहम भूमिका निभाता है। इसके सोर्स हैंः 1-दूध 2- सोया प्रोडक्ट 3- ब्रोकली 4-रागी 5- बादाम और बीन्स। 6-हरी पत्तेदार सब्जियां।

फैट बच्चों की ग्रोथ के लिए जितना जरूरी प्रोटीन होता है ठीक उतना ही जरूरी फैट भी होfता है। बच्चों को 6 महीने के होने के बाद से ही फैट से संपन्न फूड्स खिलाना चाहिए, जो उनमें ऊर्जा बढ़ाने का काम करते हैं। इतना ही नहीं फैट बच्चों के मस्तिष्क की ग्रोथ में भी मदद करता है। फैट का काम इतना ही नहीं है बल्कि ये बच्चों की स्किन और बालों को भी हेल्दी बनाने में मदद करता है। फैट बच्चों के वजन को भी बढ़ाने में मदद करता है। इसके सोर्स हैंः 1-एवोकाडो 2- केला 3-पीनट बटर 4-शकरकंद 5- मौससी फल और सब्जियों।

आयरन बच्चों के लिए एक और न्यूट्रिएंट, जो बहुत ज्यादा जरूरी है वो है आयरन। आयरन न सिर्फ बच्चों के शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण करता है बल्कि उनके बौद्धिक विकास में भी मदद करता है। आयरन, शरीर में हीमोग्लोबिन लेवल को बढ़ाने का भी काम करता है और साथ ही कुछ हार्मोन्स को बनाने के लिए आधारशिला का काम करता है। इसके सोर्स हैंः 1-टोफू 2-अनार 3-टमाटर 4-हरी सब्जियां 5-चुकंदर 6-दालें

प्रोटीन बच्चों की बेहतर ग्रोथ के लिए प्रोटीन खासा जरूरी न्6यूट्रिएंट होता है। प्रोटीन मांसपेशियों के निर्माण में मदद करता है और शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है। अगर आप स्तनपान कराने वाली महिला हैं तो आपको अपने बच्चों को 6 महीने के बाद प्रोटीन से संपन्न फूड्स खिलाने चाहिए। इसके सोर्स हैंः 1-अंडा 2-एवोकाडो 3- नट्स और बीन्स

जिंक जिंक की कमी शरीर में कई रोगों को बढ़ाने का काम करती है और जिंक हर एक व्यक्ति के लिए बहुत जरूरी होता है। जिंक, सेल्स की ग्रोथ में मदद करता है लेकिन जिंक हमारे शरीर द्वारा नहीं बनाया जाता है। इसलिए आप इसे फूड्स के माध्यम से ही प्राप्त कर सकते हैं। जिंक बच्चों की ग्रोथ के साथ-साथ इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मदद करता है। इसके सोर्स हैंः 1-लो-फैट मिल्क 2- योगर्ट 3-दालें 4- नट्स 5-अनाज