रुषों में थायराइड के लक्षण हो सकते हैं बेवजह चिढ़ना और पैरों में दर्द जैसी ये 7 समस्याएं

बेवजह चिढ़ना और मूड स्विंग्स  ( Mood swings) हाइपोथायरायडिज्म (Hypothyroidism) जिसमें कि थायराइड हार्मोन का प्रोडक्शन कम होता है। इस स्थिति में पुरुषों में महिलाओं के जैसे मूड स्विंग्स होने लगते हैं। ऐसे में पुरुष कभी बेवजह चिढ़ने लगते हैं तो कभी तुरंत गुस्सा हो जाते हैं l

पैरों में दर्द रहना (Foot pain) पैरों में दर्द को अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं। जबकि ये कुछ गंभीर स्थितियों का लक्षण हो सकता है। दरअसल, जब थायराइड ग्रंथि शरीर में जरूरत से ज्यादा थायराइड हार्मोन का उत्पादन करने लगती है तो ये मांसपेशियां को कमजोर करती है और मसल्स के खिंचाव पैदा करती है। इससे पैरों में जलन और दर्द की समस्या होती है।

गंजापन (Baldness) गंभीर और लंबे समय तक हाइपोथायरायडिज्म और हाइपरथायरायडिज्म बालों के झड़ने का कारण बन सकता है। दरअसल, टेस्टोस्टेरोन हार्मोन से जुड़ी गड़बड़ियां पुरुषों में गंजेपन की समस्या को बढ़ाता है। तो, अगर आपके बाल तेजी से झड़ रहे हैं तो आपको चेक करवाना चाहिए कि कहीं आपको थायराइड तो नहीं।

हड्डियां कमजोर होना  (Weak bones) थायराइड हार्मोन शरीर को काफी गंभीर रूप से प्रभावित करता है। दरअसल, जब ये हार्मोन ज्यादा बनने लगता है तो ये पुरुषों की हड्डियों को कमजोर कर सकता है। इससे जोड़ों में दर्द, ज्यादा देर बैठने के बाद खड़े होने में समस्या और हड्डियों में कमजोरी महसूस करने जैसी चीजों को बढ़ा सकता है। कई बार तो इसमें हड्डियां इतनी खोखली हो जाती हैं कि लोगों को ऑस्टियोपोरोसिस (Osteoporosis) की बीमारी हो जाती है।

हार्ट बीट कम होने की दिक्कत  (Low heart beat) हाइपोथायरायडिज्म (Hypothyroidism) कई बार आपके दिल की सेहत को भी प्रभावित करता है। ऐसे में लोगों के अंदर लगातार स्ट्रेस की भावना रहती है और नींद नहीं आती। इस दौरान कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ जाता है और लो हार्ट बीट की समस्या हो सकती है। इससे रह-रह कर व्यक्ति परेशान हो जाता है।

मुंह और बॉडी में सूजन (Swelling in mouth and body) हाइपोथायराइडिज्म होने वाले पुरुषों में अक्सर वजन बढ़ जाता है और ये अचानक से होता है। दरअसल, थायराइड हार्मोन का प्रोडक्शन कम होने से मेटाबोलिज्म खराब हो जाता है और आप जो भी खाते हैं वो सही से नहीं पचता और वजन बढ़ने लगता है। इस वजह से ऐसे लोगों के मुंह और बॉडी में ज्यादा सूजन आ सकती है।

खराब सेक्सुअल हेल्थ और इरेक्टाइल डिसफंक्शन (Poor sexual health and erectile dysfunction) टेस्टोस्टेरोन की कमी पुरुषों के खराब सेक्सुअल हेल्थ और इरेक्टाइल डिसफंक्शन का कारणबन सकती है। इस प्रकार के थायराइड के लक्षण आसानी से समझ नहीं आते लेकिन अंदरूनी भागों से जुड़े होते हैं। जैसे कि हाइपरथायराइडिज्म में सेक्स की रुचि से खत्म हो सकती है साथ ही इरेक्टाइल डिसफंक्शन (Erectile Dysfunctional) का खतरा हो सकता है। इसके अलावा ये पुरुषों में लो स्पर्म काउंट का भी कारण बन सकता है।