बारिश के पानी में एसीड की मात्रा होती है। इसलिए बालों को रेगुलर अच्छे से धोए।
इस मौसम में हेयर मास्क लगाना आपके बालों के स्वास्थ के लिए अच्छा साबित हो सकता है। इसका इस्तेमाल आपके बालों को nourish करता है।
मानसून में बाल फ्रीजि हो जाते हैं। इसलिए अपने बालों को mosturize करे। इसके लिए आप हेयर सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
तेल का इस्तेमाल हमेशा से बालों के लिए अच्छा माना जाता है। आप नारियल तेल या अन्य से बालों में मालिश कर सकते हैं। इस दौरान हॉट ऑयल की मालिश बेस्ट होगी।
मानसून के दौरान आपके बाल सबसे ज्यादा नाजुक होते हैं। इसलिए हेयर ड्राइर, स्टेटनर और कर्लर का इस्तेमाल करने से बचे।
इस दौरान बालों का ख्याल रखने के लिए सबसे जरूरी है डाइट का ख्याल रखना। मानसून के दौरान स्वस्थ आहार लेने की कोशिश करें।