सदियों से हल्दी का इस्तेमाल त्वचा के लिए किया जा रहा है। कुछ ऐसी चीजें है जब इन्हें हल्दी के मिलाया जाता है तो यह और भी गुणकारी बन जाता है।
आइए जाने हल्दी से बने कुछ फेसपैक के बारे में जो आपके चेहरे पर ग्लो ला सकता है।
नींबू जो खुद में एक ऐक्टिव एलीमेंट है, जब इसे हल्दी के साथ मिलाया जाता है तो यह चेहरे को साफ करता है और ग्लो भी लाता है। हल्दी, बेसन और नींबू से बना फेसपैक आपको पसंद आ सकता है।
Avacado, हल्दी और योगर्ट से बना facepack ड्राइ स्किन के लिए बेस्ट माना जाता है। इन चीजों से facepack को 10-15 मिनट तक चेहरे पर लगाने से काफी अच्छा रिजल्ट मिलता है।
हल्दी, दूध और शहद से बना facepack स्किन को नमी देता है। साथ ही दाग और धब्बे का सफाया कर एक सुंदर त्वचा देता है।
नीम और हल्दी दोनों ही Antibacterial गुणों से भरपूर होते हैं। दोनों से बना fackpack स्किन को इन्फेक्शन से दूर रखता है।
गन्ने के रस और हल्दी से बना facepack भी आपके काम आ सकता है। यह फाइन लाइंस और रिंकल्स को कम करता है और सुंदर त्वचा देता है।
ड्राइ स्किन के लिए दही और हल्दी से बना facepack बहुत कारगार माना जाता है। दही खुद में एक नेचुरल क्लीनजर है और हल्दी तो होता ही है कमाल का।