आम है अगर ‘फलों का राजा’ तो किसे दिया गया है ‘रानी’ का दर्जा?

क्या आप जानते हैं कि किस फल को 'फलों की रानी' कहते हैं?

मैंगोस्टीन नाम का फल सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है.

इसे फलों की रानी या देवताओं का खाना कहते हैं.

ये फल साउथ-ईस्ट एशियन देशों में अधिक मात्रा में मिलता है.

थाइलैंड, मलेशिया और सिंगापुर में सबसे ज्यादा पाया जाता है.

इसका वैज्ञानिक नाम गार्सीनिया मैंगोस्टाना है और ये थाइलैंड का राष्ट्रीय फल है.

ब्रिटेन की रानी विक्टोरिया को भी ये फल बहुत पसंद था.

एशियान फ्लाय आने के चलते अमेरिका में इसे बैन कर दिया गया था.

मैंगोस्टीन कैंसर, दिल की बीमारी के खतरे को कम करता है.