नारियल का फल और पानी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है और ज्यादातर लोग इसका इनका इस्तेमाल कर नारियल के छिलकों को फेंक देते हैं।
क्या आपको पता है नारियल का छिलका भी बहुत काम का हो सकता है और आप इसे कई घरेलू समस्याओं का समाधान भी निकाल सकते हैं, आइए जानें कैसे।
आप चाहें तो नारियल के छिलकों का इस्तेमाल अपने गार्डन में कर सकते हैं। नारियल के छिलके को सुखाकर और ग्राइंड कर के इसे गमलों में छिट दें, इससे मिट्टी में नमी बरकरार रहेगी।
नारियल के छिलकों का इस्तेमाल आप किचन और सफ़ाई के लिए कर सकते हैं। छिलकों पर साबुन लगा के स्लैब को साफ कर सकते हैं।
नारियल के छिलकों से अनेक प्रकार के DIY चीजें बनती हैं, जैसे की पेंटिंग और चिड़ियों का घोंसला । आप इसका इस्तेमाल स्कूल के क्राफ्ट प्रोजेक्ट के लिए भी कर सकते हैं।
घर की जरूरत की चीजें भी नारियल के छिलकों से बनाया जा सकता है। इससे बना डोरमैट बहुत अच्छा और टिकाऊ होता है।
नारियल के छिलकों का इस्तेमाल आप बॉडी स्क्रब की तरह भी कर सकते हैं। इसे सूखाकर और ग्राइंड कर के बॉडी स्क्रब करें।