ग्लिसरीन से यूं बनाए स्किन को खूबसूरत

बेहतरीन मॉइश्चराइजर

ग्लिसरीन स्किन के लिए बेहतरीन मॉइश्चराइजर है। इसके नियमित इस्तेमाल से त्वचा हाइड्रेटेड, सॉफ्ट और फ्रेश बनी रहती है।

pH बैलेंस

ग्लिसरीन, स्किन के pH को बैलेंस कर इसे सॉफ्ट बनाए रखती है।

एक्जिमा

एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुणों से भरपूर ग्लिसरीन का इस्तेमाल करने से एक्जिमा में होने वाली खुजली शांत होती है।

क्रैक हील

रोजाना फटी एड़ियों पर ग्लिसरीन से मसाज करने से एड़ियां सॉफ्ट होती ही हैं। साथ ही दरारें भी भर जाती हैं।

टैनिंग

टैनिंग हटाने के लिए ग्लिसरीन को गुलाब जल में मिक्स कर त्वचा पर प्रभावित जगह लगाएं।

झुर्रियां

ग्लिसरीन में कॉटन बॉल डिप कर डायरेक्ट फेस पर अप्लाई करें। इसमें मौजूद एंटी-एजिंग तत्व झुर्रियां नहीं होने देते हैं।

त्वचा की चिपचिपाहट

त्वचा की चिपचिपाहट दूर करने के लिए एलोवेरा जेल में ग्लिसरीन मिलाकर लगाएं।

पिंपल्स और एक्ने

ग्लिसरीन में गुलाब जल और नींबू का रस मिलाकर लगाएं। पिंपल्स और एक्ने की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

रात को सोने से पहले चेहरे पर ग्लिसरीन लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। इससे स्किन का रूखापन दूर हो जाएगा।

रूखापन