BMW की नई स्पोर्टबाइक की खासियत
भारतीय बाजार में स्पोर्ट्सबाइक की काफी ज्यादा डिमांड है। लग्जरी कार और बाइक निर्माता कंपनी BMW ने नई बाइक लॉन्च कर दी है।
कंपनी ने बाइक का नाम G 310 RR रखा है। आइए इसकी खासियतें जानते हैं।
खास बात ये है कि इस बाइक को बनाने में कंपनी ने TVS के साथ हाथ मिलाया है।
ये बाइक TVS अपाचे आरआर310 पर बेस्ड (अपग्रेड वर्जन) है। ये शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस है।
कंपनी का दावा है कि ये बाइक 2.9 सेकेंड्स में 0 से 60 km/h की रफ्तार पकड़ सकती है।
इस बाइक में 313 सीसी का वॉटर कूल्ड इंजन लगा हुआ है। इस इंजन से 9700 rpm पर 25 किलोवॉट की अधिकतम पावर मिलती है।
G 310 RR में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इस बाइक में रेन, ट्रैक, अर्बन और स्पोर्ट मोड दिए गए हैं।
ये बाइक दो कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च की गई है। इसमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी है।
खास बात ये है कि इस बाइक में शार्प टीएफटी डिस्प्ले दी गई है। इस बाइक में एईडी हेडलाइट्स भी हैं।
इस बाइक को भारत भारत में 3 लाख रुपये तक की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है।