भारत सरकार ने ई कॉर्बेवैक्स बूस्टर शॉट को मान्यता दे दी है
कोवैक्सिन और कोविशील्ड लेने वाले लोग अब कॉर्बेवैक्स बूस्टर डोज भी लगवा सकते हैं. भारत सरकार के आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी दी है.
जानकारी के मुताबिक, 18 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति जिन्होंने कोवैक्सिन और कोविशील्ड लगवा लिया है, अब उनके लिए जैविक 'ई कॉर्बेवैक्स बूस्टर शॉट' उपलब्ध है.
जो लोग कोवैक्सिन और कोविशील्ड लगवा चुके हैं वो कॉर्बेवैक्स बूस्टर डोज लगवा सकते हैं. देश में ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब पहली और दूसरी खुराक के तौर पर दिए गए टीके से अलग कोई टीका बतौर ऐहतियाती खुराक लगाया जाएगा.
सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने टीकाकरण राष्ट्रीय तकनीकी परामर्श समूह (एनटीएजीआई) की सिफारिशों के आधार पर यह मंजूरी दी है.
18 वर्ष से अधिक आयु के उन लोगों को ऐहतियाती खुराक के तौर पर कॉर्बेवैक्स टीका लगाने पर विचार किया गया है, जिन्हें कोवैक्सीन या कोविशील्ड टीके की दूसरी खुराक लिए हुए छह महीने या 26 सप्ताह हो चुके हैं. इस आयु वर्ग के लोगों को पहले लगे टीके से अलग ऐहतियाती खुराक दी जाएगी.