Redmi ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम रेडमी नोट 11टी प्रो का व्हाइट वेरियंट है. कंपनी ने इसे मिल्क सॉल्ट व्हाइट कलर नाम दिया है.
Redmi ने अपने Redmi Note 11T Pro का नया कलर वेरियंट लॉन्च कर दिया है. इसमें बैक पैनल 64 मेगापिक्सल कैमरा और स्ट्रांग बैटरी और फास्ट चार्जिंग का इस्तेमाल किया है.
इसके मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है. साथ ही 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है.
हालांकि अभी तक कंपनी ने इसकी सेल डेट का खुलासा नहीं किया है. इसके फीचर्स की बात करें तो वे सभी पुराने वेरियंट की तरह ही हैं और कंपनी ने अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को तीन वेरियंट में पेश किया है.
रेडमी नोट 11टी प्रो के शुरुआती वेरियंट में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है. इसकी कीमत 1599 युआन (करीब 18911 रुपये) है.
रेडमी नोट 11टी प्रो में 6.6 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जो फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन देता है. साथ ही इसमें 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट्स मिलता है, जो गेमिंग और स्क्रॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है.
कंपनी इसमें एंड्रॉयड 12 बेस्ड ओएस देती है. यूजर्स की प्राइवेसी को मद्देनजर कंपनी ने इसमें साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.