दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के नेतृत्व वाले स्पेसएक्स ने शुक्रवार को स्टारलिंक सैटेलाइट के एक और बैच को ऑर्बिट में लॉन्च किया.
फाल्कन 9 ने कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस में स्पेस लॉन्च कॉम्प्लेक्स 4 ईस्ट (SLC-4E) से लो-अर्थ ऑर्बिट में 46 स्टारलिंक सैटेलाइट्स को लॉन्च किया.
लॉन्च के 9 मिनट बाद रॉकेट पहले प्रशांत महासागर में एक ड्रोन जहाज के ऊपर उतरा और कुछ ही देर में उसे उठा लिया गया.
स्पेसएक्स ने ट्वीट कर बताया कि 46 स्टारलिंक उपग्रहों की तैनाती की पुष्टि हुई.
COMSPOC ने हाल ही में एक कंजंक्शन स्क्वॉल इवेंट का खुलासा किया, जिसमें बताया कि 841 स्टारलिंक सैटेलाइट स्पेसएक्स तारामंडल के लगभग 30% का प्रतिनिधित्व करते हैं.
इस लॉन्चिंग को स्पेसएक्स के ट्विटर हैंडल और यू-ट्यूब पर देखा जा सकता है.