ओला ने अपने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को रिलॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपने नए S1 स्कूटर की इंट्रोडक्ट्री कीमत 99,999 रुपये रखने का ऐलान किया है.
कंपनी ने इस स्कूटर में उसी ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया है, जो उन्होंने अपने S1 प्रो में इस्तेमाल किया था. कंपनी ने नए S1 स्कूटर में 3KWh क्षमता वाली बैटरी का इस्तेमाल किया है.
कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर की फुल बैटरी चार्ज पर रेंज 131 किमी होगी जबकि इको मोड में स्कूटर 128 किमी चलेगा.
कंपनी का कहना है कि ग्राहक ओला के नए S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को 499 रुपये में बुक करा सकते हैं. इसके अलावा कंपनी का ये भी कहना है कि वो अपने इस नए स्कूटर की डिलीवरी को आगामी 7 सितंबर से शुरू कर देगी.
कंपनी स्कूटर की बुकिंग 15 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक चालू रखेगी. कंपनी ने स्कूटर बुकिंग कराने को लेकर 3 तारीखें जारी की हैं. कंपनी के मुताबिक जल्दी हासिल करने के लिए 1 सितंबर को बुकिंग की शुरुआत होगी.
2 सितंबर को परचेज विंडो खुलेगी जबकि कंपनी स्कूटर की डिलीवरी 7 सितंबर से शुरू करेगी.
अपने प्रोडक्ट्स लॉन्च के साथ साथ कंपनी का दावा है कि उन्होंने भारत में बैटरी डेवलपमेंट के लिए R&D (रिसर्च एंड डेवलपमेंट) फैसिलिटी को तैयार कर लिया है.