भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में ओला इलेक्ट्रिक अपनी पहली कार को लॉन्च करने जा रही है, जिसके बारे में कंपनी के सीईओ भाविष अग्रवाल अब तक कई टीजर को शेयर कर चुके हैं.
अब लॉन्चिंग से एक दिन पहले ही अब तक की सबसे बड़ी जानकारी सामने आई है. दरअसल, नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओला की इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज दे सकती है. इस जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आई है.
ओला इलेक्ट्रिक कार्स के बारे में अब तक कई टीजर सामने आ चुके है, जिन्हें खुद कंपनी के सीईओ ने शेयर किया है. सबसे पहले सीईओ ने एक कार का फोटो पोस्ट किया था, जो देखने में एक फ्यूचरिस्टिक कार जैसी नजर आ रही थी.
उसके बाद हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें कार सड़क पर दौड़ती हुई नजर आ रही थी और उसमें रियर व्हील नजर आ रहा था.
हालांकि ओला इलेक्ट्रिक कार के बारे में अब कल ऑफिशियल ऐलान होगा, जिसमें कार के डिजाइन, इंटीरियर और एक्सटीरियर आदि की जानकारी दी जाएगी. साथ ही इस कार में कई अच्छी खूबियां देखने को मिलेंगे, लेकिन हमें उसके लिए कल तक का इंतजार करना होगा.