Vivo Y35 को कंपनी ने अपनी वाई सीरीज के अंतर्गत लॉन्च कर दिया है, अहम खासियतों की बात करें तो इस वीवो स्मार्टफोन को कंपनी ने वॉटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच और स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ उतारा है
बता दें कि इस वीवो मोबाइल फोन में 16 जीबी तक रैम सपोर्ट मिलता है. ये डुअल-सिम और डुअल स्टैंडबाय सपोर्ट करता है जिसकी मदद से ग्राहक एक साथ फिजिकल सिम और ईसिम को एक-साथ यूज कर सकेंगे.
फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित फनटच ओएस 12 पर काम करता है.
फोन में 6.5 इंच की फुल-एचडी प्लस (1080 x 2408) एलसीडी डिस्प्ले है जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट ऑफर करती है.
फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 2 मेगापिक्सल बोकेह और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है. 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है.
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में क्वालकॉम 6nm बेस्ड स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट के साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
44 वॉट फ्लैशचार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है.
इस वीवो स्मार्टफोन का सिंगल वेरिएंट उतारा गया है जो 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज ऑफर करता है, इस मॉडल की कीमत MYR 1099 (लगभग 19,600 रुपये) है. ग्राहक इस हैंडसेट को गोल्ड और ब्लैक रंग में खरीद सकेंगे.