कल से जन्माष्टमी शुरू हो रही है। हर कोई चाहता है की इस दिन उनका घर और मंदिर सुंदर हो। आइए जानें आप इस साल कैसे जन्माष्टमी की सजावट कर सकते हैं।
जन्माष्टमी पर सबसे पहले मंदिर और घर की सफाई करें। जन्माष्टमी पर सिर्फ कान्हा को ही नहीं बल्कि सभी देवताओं की तस्वीरों और मूर्तियों का ख्याल रखें।
अपने घर को जन्माष्टमी के लिए परफेक्ट बनाने के लिए पूरे घर को रोशनी से जगमगा दे। इससे भगवान विष्णु भी प्रसन्न होते हैं।
जन्माष्टमी पर रंगोली बनाना डेकोरेशन का बेहतरीन आइडीया है। मोर वाली या बाँसुरी वाली रंग बिरंगी रंगोली आप मंदिर के पास बना सकते हैं।
जन्माष्टमी के अवसर पर आप clay से वृंदावन की झांकी बना सकते है। इसके लिए आप बाजार से कुछ खिलौने भी ला सकते हैं।
जन्माष्टमी में सबसे जरूरी होता है लड्डू गोपाल के झूले और पालने को सजाना। आप झूले को फूलों और मोतियों से सजा सकते हैं।
आप इस साल जन्माष्टमी की सजावट balloon से कर सकते हैं। ऐसा डेकोरेशन मॉडर्न और प्यारा लगता है